उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
प्रयागराज के माघ मेले में रायबरेली के रंजीत सिंह अनोखे कल्पवासी के रूप में सामने आए हैं. 2006 से अन्न त्याग कर वे केवल फलाहार पर जीवन जी रहे हैं. सेना से रिटायर 60 वर्षीय रंजीत सिंह खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताते हैं. उनका मानना है कि संयमित भोजन और अनुशासित दिनचर्या से शरीर निरोग रहता है और उम्र बढ़ने पर भी ऊर्जा बनी रहती है.प्रयागराज में संगम की रेती पर लगे आस्था के सबसे बड़े पर्व में साधु-संतों के साथ कल्पवासियों की अलग-अलग साधनाएं देखने को मिल रही हैं. इसी मेले में एक ऐसे गृहस्थ कल्पवासी भी हैं, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों से अन्न का त्याग कर रखा है. माघ मेले में साधु-संतों की भारी भीड़ के बीच उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी रंजीत सिंह एक अनोखे कल्पवासी के रूप में सामने आए हैं. वर्ष 2006 से उन्होंने अन्न का सेवन पूरी तरह छोड़ दिया है. भारतीय सेना से रिटायर 60 वर्षीय हवलदार रंजीत सिंह अब केवल फलाहार पर जीवन यापन कर रहे हैं.
