उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
सिंगापुर की क्रिस नामक 26-वर्षीय महिला ने अपने पैसों से ₹7 करोड़ का घर खरीदा है। बकौल क्रिस, 27 साल की उम्र से पहले घर खरीदने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने रोज़ 12-18 घंटे काम किया। 14 साल की उम्र से काम कर रहीं क्रिस ने 19 साल की उम्र से पैसे निवेश करना शुरू किया था।
