उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में बुधवार को एक भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया और उसे खींचकर एक गुफा में ले गया। वन विभाग की टीम ने युवक की तलाश शुरू की और उसके शव को गुफा से बरामद कर लिया। बकौल रिपोर्ट्स, युवक जंगल में अपनी बकरी को चराने गया था और तभी भालू ने उस पर हमला किया।
