उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
गुजरात के जूनागढ़ में विजयादशमी पर माता के मंदिर में एक अद्भुत नजारा हुआ. यहां यज्ञ कर रहे साधु और ब्राह्मण मंत्रोच्चार में लगे थे, तभी तीन शेर अचानक यज्ञ कुंड के पास आकर बैठ गए. हैरानी की बात यह रही कि शेर पूरे यज्ञ के दौरान वहीं रहे, और यज्ञ समाप्त होने के बाद ही जंगल की ओर लौटे!विजयादशमी पर खोडियार माता के मंदिर में एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई. गिरनार पर्वत के जंगल के नजदीक पादरिया गांव के भोलेनाथ गौशाला के पास खोडियार माता का मंदिर है. यहां यज्ञ चल रहा था. जैसे ही साधु-संत मंत्रोच्चार कर रहे थे, तीन शेर अचानक यज्ञ कुंड के पास आकर बैठ गए.स्थानीय लोगों और यज्ञ में शामिल भक्तों के लिए यह नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं था. शेर यज्ञ कुंड से कुछ दूरी पर शांत होकर बैठे और पूरे यज्ञ के दौरान वहीं रहे. साधु-संतों ने किसी तरह का डर महसूस किए बिना मंत्रोच्चार जारी रखा. उन्होंने शांति और भक्ति के साथ मंत्रों का उच्चारण किया, जबकि शेर शांत बैठे रहे, मानो वे सब सुन रहे हों.
