उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून (उत्तराखंड) के पर्यटन स्थल सहस्रधारा में सोमवार रात बादल फटने के बाद मची तबाही का वीडियो सामने आया है। भारी बारिश के चलते करलिगाड़ नदी ने विकराल रूप ले लिया है और उसके तेज़ बहाव में एक पुल भी बह गया। वहीं, तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने से टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया जबकि कई मकान-होटल बह गए।
