उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
स्याल्दे (अल्मोड़ा)। बिना स्थलीय निरीक्षण के एमबी (मेजरमेंट बुक) बनाकर धनराशि को निकालने के मामले में जसपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह रजवार और ग्राम प्रधान चंद्रा जोशी के नेतृत्व में शनिवार को ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भेजा है।उन्होंने ज्ञापन में बताया कि राज्य वित्त आयोग से क्षेत्र पंचायत निधि के तौर पर 2.50 लाख स्वीकृत हुआ था। स्वीकृत धनराशि से जसपुर के कोलूखेत तोक में मार्ग सुधारीकरण का कार्य होना था। बीते 12 नंबर को सुधारीकरण के नाम पर केवल चार से पांच घंटे जेसीबी को चलाया गया। अपर अभियंता और ग्राम विकास अधिकारी ने बगैर स्थलीय निरीक्षक के धनराशि का भुगतान कर दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह रजवार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी अधिकारियों को अवगत कराया। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द इस मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में महिला मंगल दल अध्यक्ष ज्योति रजवार, बलवंत सिंह, रमेश चंद्र जोशी, कांति बल्लभ, गीता देवी आदि मौजूद रहीं।
