उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
आज पशुपालन विभाग तथा कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा प्रदान किए गए।इस अवसर पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कुल 16 चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं, जो रोजगार सृजन और युवाओं को सरकारी सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सरकारी सेवाओं में सुनिश्चित हो और चयनित कार्मिक पूरी निष्ठा से विभाग को अपनी सेवाएं दें।इसके साथ ही सेवायोजन एवं आरटीआई विभाग में 37 फोरमैन पदों पर भी भर्ती की गई है। ये पद उत्तराखण्ड राज्य के गठन के बाद से अब तक रिक्त चल रहे थे और पहली बार इन पदों पर नियुक्ति की गई है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं को लाभ मिला है।राज्य सरकार की सोच को धरातल पर उतारते हुए युवाओं और मातृशक्ति को रोजगार से जोड़ने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने विभागों को आगे बढ़ाने में पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ योगदान देंगे।
