उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
यमकेश्वर विकासखंड के माला गांव में बब्बर शेर दिखने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि माला गांव में स्थित पतंजलि के धन्वंतरि धाम में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों ने बब्बर शेर को देखा है।सोशल मीडिया पर बब्बर शेर की वायरल वीडियो ने क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी है। दावा किया जा रहा है कि धन्वंतरि धाम में काम कर रहे एक मजदूर ने वीडियो बनाया है जिसे पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने भी शेयर किया है। दूसरी ओर वन विभाग ने क्षेत्र में बब्बर शेर की संभावना से इंकार किया है। साथ ही वीडियो और फोटो की जांच की बात कही है।यमकेश्वर विकासखंड के माला गांव में बब्बर शेर दिखने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि माला गांव में स्थित पतंजलि के धन्वंतरि धाम में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों ने बब्बर शेर को देखा है। ठेकेदार राजपाल बिष्ट का दावा है कि बब्बर शेर दिखने के बाद भय और दहशत से मजदूर काम नहीं कर रहे हैं। कई मजदूरों ने बब्बर शेर के भय से माला गांव में काम छोड़ने की बात कही है।पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर कहा कि माला गांव में बब्बर शेर दिखना चमत्कार है, हालांकि वन विभाग के अधिकारी वीडियो और फोटो की जांच के बाद ही आधिकारिक पुष्टि करने की बात कह रहे हैं।गुजरात में पाया जाता है, बब्बर शेरबब्बर शेर (एशियाई शेर) मुख्य रूप से भारत के गुजरात राज्य के गिर राष्ट्रीय उद्यान और उसके आसपास के क्षेत्रों, जैसे अमरेली जिले में पाए जाते हैं। यह एशियाई शेरों का दुनिया में एकमात्र निवास स्थान है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुजरात से इतनी दूर उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचने की संभावना न के बराबर है। फिर भी वीडियो व फाेटो को गंभीरता से लिया जा रहा है।माला गांव में बब्बर शेर संबंधी फोटो और वीडियो की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।
