उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जयनगर, भारत-नेपाल सीमा पर बसा एक सुंदर शहर है, जो कमला नदी के किनारे स्थित है. यहां से साफ मौसम में हिमालय और एवरेस्ट की चोटियां नजर आती हैं. चैत-बैसाख और आश्विन-कार्तिक के महीने सबसे अच्छे दृश्य के लिए माने जाते हैं।भारत-नेपाल सीमा पर बसा जयनगर शहर प्रकृति का एक अनमोल तोहफा है. यह खूबसूरत नगरी कमला नदी के किनारे स्थित है, जो नेपाल के ग्लेशियरों से निकलकर यहां तक का सफर तय करती है. जयनगर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां से हिमालय की चोटियां और खुद एवरेस्ट पर्वत साफ दिखाई देता है।नक्शे पर देखें तो एवरेस्ट बिल्कुल जयनगर की सीधी दिशा में स्थित है. जब मौसम साफ होता है, कोहरा नहीं होता और प्रदूषण कम होता है, तो यह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी यहां से नंगी आंखों से दिखाई देती है. कभी साफ, कभी धुंधली, यह दृश्य साल भर अलग-अलग रूप में दिखता रहता है।
