उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
मानसिक स्वास्थ्य और नशा उन्मूलन के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी और कर्मा वेल्फेयर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशे से मुक्ति और नशे के पुनः लिप्तता से बचाव और जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में प्रख्यात समाजसेवी मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने प्रतिभागियों को नशे का आदी होने और नशे को छोड़ने के बाद में पुनः लिप्तता के मनोवैज्ञानिक कारणों और उससे बचाव के बारे में मनोवैज्ञानिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में समाजसेवी भूमिका भट्ट और रवि सिंह ने भी संवाद किया और प्रतिभागियों को सकारात्मक मनोबल बढ़ाने के लिए क्या करना होगा इसके बारे में जानकारी दी। नशे की आदत को छोड़ने में मदद के लिए फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी निशुल्क परामर्श और थेरपी की सुविधा प्रदान करती है।
