उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
कोटा (राजस्थान) में करीब 300-400 साल पुराने सूखे पेड़ के तने के भीतर से हनुमान भगवान की करीब 3.5-4 फीट ऊंची प्राचीन प्रतिमा मिली है जिसका वीडियो सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रामद्वारा क्षेत्र स्थित आश्रम में कई वर्षों से सूखे पड़े पेड़ को जलाते समय भीतर प्रतिमा दिखी। प्रतिमा के 20वीं सदी के होने का अनुमान है।
