उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
दिल्ली कार ब्लास्ट में उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी के एक इमाम और उसके सहयोगी से करीब 20 घंटे पूछताछ की। इस दौरान लैपटॉप, फोन और कॉल रिकॉर्ड खंगाले। दिल्ली में लालकिले के पास दस नवंबर को हुए धमाके में केंद्रीय जांच एजेसी, दिल्ली पुलिस व एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात हल्द्वानी के वनभूलपुरा से एक इमाम और उसके साथी को हिरासत में लिया। दोनों से गोपनीय जगह पर करीब 20 घंटे पूछताछ की गई। टीम ने उनके मोबाइल और लैपटॉप की भी जांच की।सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली धमाके की पड़ताल कर रही एजेंसी को हल्द्वानी से जुड़ा इनपुट मिला था। इस पर शनिवार तड़के करीब तीन बजे सुरक्षा एजेंसियों ने वनभूलपुरा से एक इमाम और उनके एक साथी को हिरासत में ले लिया। एजेंसियों को शक था कि दोनों के तार दिल्ली धमाके से जुड़े हो सकते हैं। एजेंसी ने उनसे पूछताछ के साथ उनके लैपटॉप, मोबाइल फोन व कॉल रिकॉर्ड खंगाले।एजेंसियों को धमाके में दोनों की किसी भी प्रकार से संलिप्तता नहीं मिली। करीब 20 घंटे पूछताछ के बाद जांच टीम दोनों को वनभूलपुरा थाने ले गई। यहां कागजी कार्यवाही के बाद रात 10:45 बजे दोनों को छोड़ दिया। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया, केंद्रीय एजेंसी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दो लोगों से पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार, नैनीताल में भी एक मस्जिद के इमाम से पूछताछ की गई।
