उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
2.2 किमी सड़क बनने से ग्रामीणों को नहीं चलना पड़ेगा पैदल
देवाल। ब्लॉक का बलाण गांव जल्द सड़क से जुड़ जाएगा। गांव के लिए 2.2 किमी सड़क की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। वर्ष 2023 में 2.2 किलोमीटर लिंक रोड के लिए 3 करोड़ 80 लाख स्वीकृत हुए थे लेकिन सैद्धांतिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण सड़क नहीं बन पाई थी और ग्रामीणों को गंतव्य तक जाने के लिए दो किमी पैदल चलना पड़ रहा था। वर्ष 2017 में पीएमजीएवाई ने हिमनी से बलाण के लिए 11 किमी सड़क कटिंग की गई थी लेकिन गांव को सड़क से जोड़ने के लिए 2.2 किमी सड़क की जरूरत और थी। पीएमजीएसवाई ने 2.2 किमी सड़क निर्माण के लिए इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा था और 3.80 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली थी। पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से टेंडर भी जारी किए गए थे लेकिन सैद्धांतिक स्वीकृति नहीं मिलने से काम अटका हुआ था। बलाण के ग्राम प्रधान खीमी राम, बीडीसी मेंबर प्रदीप दानू, गाेविंद सिंह, रणजीत सिंह आदि ने कहा कि सड़क बनने से ग्रामीणों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा। वहीं पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी का कहना है कि सड़क की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। क्षतिपूर्ति वृक्षों और पेड़ों के छपान के लिए डीएफओ को पत्र भेज दिया गया है। एक माह में सड़क कटिंग का काम शुरू हो जाएगा।
