उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आज भैरव सेना संगठन के द्वारा नौ दिवसीय नवरात्रे के पावन पर्व के दौरान मांस की समस्त दुकानें बंद रखने के संबंध में नगर आयुक्त देहरादून को प्रदेश संगठन मंत्री करण शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन प्रेषण में उपस्थित संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया कि नवरात्रि हिंदुओं का सनातनी आस्था से ओत-प्रोत पवित्र हिन्दू पर्व है, तथा इस दौरान कई सनातनी भक्तगण पूर्ण आस्था के साथ उपवास रखते हैं या पूर्ण सात्विक जीवन जीते हैं। ऐसे में मांस की दुकानों का खुला रहना हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है और आस्था पर विपरीत प्रभाव डालता है इसलिए मांस कटान और मांस परोसने वाले सभी प्रतिष्ठान बंद रहने आवश्यक हैं। केंद्रीय मंत्री संजय पंवार के अनुसार हिन्दूओं के धार्मिक और पवित्र त्योहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए। नगर निगम प्रशासन को इस गंभीर विषय में हस्तक्षेप कर नवरात्रि के नौ दिवसीय पर्व के दौरान पूर्व की भांति मांस की समस्त दुकानों को बंद करने का आदेश करना चाहिए, खासतौर से मंदिरों के 200 मीटर के दायरे में। केंद्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता थापा ने कहा कि हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं।

कि नगर निगम प्रशासन हमारी धार्मिक भावना को ध्यान में रखते आवश्यक कार्यवाही करेंगे। ज्ञापन प्रेषण के दौरान भैरव सेना के उपरोक्त पदाधिकारीयों के अलावा प्रदेश सचिव संजीव टांक, जिला प्रभारी अमरजीत सिंह, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम राणा, विमल थापा, राकेश चौहान सहित दर्जन भर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
