उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
देहरादून (उत्तराखंड) में जालसाज़ों ने निवेश के नाम पर एसबीआई के एक डिप्टी मैनेजर से करीब ₹13 लाख की ठगी की है। पीड़ित ने बताया कि उसे दिसंबर-2024 में एक महिला ने कॉल कर दावा किया कि उसकी कंपनी आरबीआई और सेबी से रजिस्टर्ड है और उसे निवेश के लिए प्रेरित किया। बकौल पीड़ित, 10 महीने बाद मामला दर्ज हुआ।
