उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
दिल्ली में मंगलवार सुबह धुंध की मोटी परत छाई रही। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 341 दर्ज की गई जबकि बवाना, जहांगीरपुरी व वज़ीरपुर के इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में क्रमश: 419, 414 और 410 दर्ज हुआ। वहीं, लोधी रोड और मंदिर मार्ग में एक्यूआई 199 व 197 दर्ज किया गया।
