उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
नहीं रहे उत्तराखंड राज्य निर्माण के पुरोधा दिवाकर भट्ट, हरिद्वार स्थित अपने आवास तरुण हिमालय में ली अंतिम सांस। आज ही देहरादून महंत इन्द्रेश अस्पताल से किया गया था, डिस्चार्ज।1979 के दशक से लेकर आज तक उत्तराखंड की आवाज बनकर मूलभूत सुविधाओं के लड़ते रहे, पूर्व काबिना मंत्री एवं उक्रांद के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट को फील्ड मार्शल के नाम से जाना जाता था, उत्तराखंड राज्य बनने में जो योगदान फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट ने दिया उनको सदियों सदियों याद किया जाएगा हमे गर्व है ,की हमने उनके नेतृत्व में हजारों हजारों आंदोलनो में सहभाग किया है फिल्ड मार्शल के सपनों का उत्तराखंड बनाने की लड़ाई जारी रहेगी,
