उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
देहरादून (उत्तराखंड) की प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद, अनुसंधान एवं विकास विशेषज्ञ, मोटिवेशनल स्पीकर एवं मीडिया पर्सनैलिटी डॉ. कंचन नेगी को देश के प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक “सरदार वल्लभभाई पटेल भारत श्री रत्न सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC), लोदी रोड, नई दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित हुआ। इस आयोजन का संचालन ISHRE, स्किल इंडिया, MSME एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री सत्य शर्मा, चेयरपर्सन – एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी, नई दिल्ली उपस्थित रहीं। देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। डॉ. कंचन नेगी को यह सम्मान असाधारण अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद, प्रेरक वक्ता एवं मीडिया पर्सनैलिटी के रूप में शिक्षा, समाज और मीडिया के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार डॉ. नेगी का 58वां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। इससे पूर्व भी डॉ. नेगी को अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है, जिनमें शामिल हैं,एशिया पैसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड, तीलू रौतेली पुरस्कार, यूएसए से बेस्ट इंटरनेशनल ट्रेनर अवार्ड, और प्राइड ऑफ भारत अवार्ड आदि। डॉ. कंचन नेगी उत्तराखंड हेरिटेज स्कूल ऑफ मीडिया एंड एडवांस्ड स्टडीज (UHSMAAS) की संस्थापक एवं निदेशक हैं — जो “Creating Professionals” के उद्देश्य से होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रदान कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में 19 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली डॉ. नेगी ने न केवल भारत में बल्कि कनाडा और इंडोनेशिया के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षित किया है। उन्होंने विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, कॉर्पोरेट और सरकारी संस्थानों में सॉफ्ट स्किल्स एवं कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप्स के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया है।
Ebullient English International Institute (EEII) – Excel with Excellence की भी संस्थापक एवं निदेशक हैं, जो अंग्रेज़ी भाषा प्रशिक्षण, IELTS, TOEFL एवं PTE कोचिंग प्रदान करता है। इसके साथ ही, डॉ. नेगी के.के. टॉवर, कारगी रोड, देहरादून स्थित Dr. Kanchan’s ABS Coaching Hub की डायरेक्टर एवं फाउंडर भी हैं — जहाँ कक्षा 1 से 12 तक के सभी विषयों की कोचिंग दी जाती है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है। यहाँ डॉ. नेगी स्वयं मेंटॉरशिप प्रोग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन देती हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और करियर विकास दोनों सशक्त बनते हैं। इसके अतिरिक्त, डॉ. नेगी दूरदर्शन उत्तराखंड की न्यूज़ रीडर एवं ऑल इंडिया रेडियो (100.5 FM) की कॉम्पेयर भी हैं।

डॉ. कंचन नेगी का उद्देश्य है — “समाज को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उत्तराखंड की पहचान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करना।” “सरदार वल्लभभाई पटेल भारत श्री रत्न सम्मान – 2025” डॉ. नेगी के समर्पण, उत्कृष्टता और प्रेरक व्यक्तित्व का प्रतीक है, जो शिक्षा जगत एवं समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
