उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
किच्छा। नगर में बीचों-बीच बहने वाली लेफ्ट पाहा नहर को कवर कर उस पर सड़क का निर्माण होना है। ऐसे में 5000 मीटर लंबी इस नहर के 1300 मीटर हिस्से को ढका जा चुका है। अब तक केवल 1500 मीटर की ही अनुमति थी। इसमें 200 मीटर अतिक्रमण के चलते नहीं ढका जा सका है। शेष 3500 मीटर नहर के लिए प्रस्ताव देहरादून भेजा है। इस पर 40 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। सड़क का निर्माण पूरा होने से नगर में विकास के कई रास्ते खुलेंगे। वहीं लोगों को आने जाने की सुविधा होगी। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रुद्रपुर विजय पाल सिंह ने बताया कि पंतपुरा चौराहे तक के 3500 मीटर हिस्से का प्रस्ताव देहरादून भेजा है। बताया कि लेफ्ट पाहा नहर पर अब पीडब्लूडी को सड़क बनानी है।कार्यदायी संस्था के अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बचे 200 मीटर खंड से अतिक्रमण व बिजली के पोल हटने के बाद कार्य पूरा होगा। वहीं दूसरे चरण में नगर के पंतपुरा चौराहे तक 3500 मीटर नहर कवर कार्य पूरा होना है।
किच्छा में व्यापार बढ़ेगा
पूर्व सभासद शकील मलिक के अनुसार सड़क के बनने से क्षेत्र का विकास होगा। इसका बरेली बाईपास से किच्छा को आने जाने वाले भरपूर इस्तेमाल करेगें। यह व्यापारिक दृष्टिकोण से लाभदायक होगा और किच्छा को एक नया बाजार मिलेगा। ग्रामीण लाभान्वित होंगे,सिरौलीकलां के पूर्व प्रधान सईदुलरहमान का कहना है कि इसके निर्माण से आमजनता को किच्छा जाने के लिए हाईवे पर नहीं आना पड़ेगा। इससे दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। रेलवे फाटक पर भी जाने से बचा जा सकेगा।
