उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
एसपी रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देशानुसार गुलाबराय मैदान, रुद्रप्रयाग में तीन दिवसीय ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आपदा प्रबंधन बलों को ड्रोन तकनीक में दक्ष बनाना है, ताकि किसी भी आपदा या बड़े बचाव अभियान के दौरान तेजी, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से कार्य किया जा सके। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रतिभागियों को आधुनिक ड्रोन संचालन से सम्बन्धित बुनियादी जानकारी दी गई, जिसमें ड्रोन के प्रकार, उसके उपकरण, रख-रखाव, उड़ान नियम और सुरक्षित उड़ान तकनीक शामिल हैं। इसके साथ ही प्रतिभागियों को व्यावहारिक अभ्यास कराया गया, जिससे उन्हें ड्रोन उड़ाने का वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ। इस अभ्यास में ड्रोन की निगरानी क्षमता, नियंत्रण तकनीक और फील्ड में रियल-टाइम डेटा उपयोग जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। एसपी रुद्रप्रयाग के अनुसार, अगले चरण में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा एडवांस और मल्टीटास्किंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन, निगरानी, राहत कार्य और दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन के प्रभावी उपयोग की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही ड्रोन उड़ान के दौरान अपनाए जाने वाले Do’s & Don’ts पर विशेष बल दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पीएसी, संचार शाखा और एलआईयू, जिला पुलिस, फायर के सभी कार्मिक भाग ले रहे हैं, ताकि हर पुलिस और बचावकर्मी तकनीकी रूप से दक्ष बन सके और किसी भी बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी टीम प्रभावी ढंग से कार्य कर सके।
