उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
उत्तराखंड के नामी डॉक्टर को तीन बार कॉल करके धमकी देने वाले ने गोली से उड़ाने की धमकी दी है। कहा कि आश्रम बनाने के लिए पैसे दे दो, वरना गोली मार देंगे।उत्तराखंड में नामी डॉक्टर के परिवार को अज्ञात नंबर ने तीन बार कॉल करके रंगदारी मांगी है। आरोपी ने खुद को आजाद गुर्जर बताते हुए कहा कि आश्रम बनाने के लिए पैसे दे दो, वरना गोली मार देंगे। धमकी भरी कॉल से परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।रानीपुर क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर के बेटे को अज्ञात नंबर से धमकी भरे कॉल किए गए। आरोप है कि साढ़े तीन लाख रुपये आश्रम बनाने में नाम पर मांगे गए। रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।शिवलोक कॉलोनी निवासी भावेश प्रताप चंदेला पुत्र डॉ. जितेंद्र चंदेला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से तीन बार कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कुआंखेड़ा लक्सर निवासी आजाद गुर्जर बताया। कहा कि आश्रम के लिए 3.5 लाख रुपये दे दो। मना करने पर उसने कहा कि सुबह दस बजे तक पैसा दे दो, वरना तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को गोली मार दूंगा।धमकी मिलने के बाद परिवार में दहशत फैल गई। भावेश ने तुरंत रानीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। डॉक्टर चंदेला होम्योपैथी के नामी डॉक्टर हैं। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि कॉलर की लोकेशन और मोबाइल आईडी ट्रेस की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कॉल किसी फर्जी सिम से की गई है।
