उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
देहरादून में युवक प्रणव की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। वहीं परिजनों ने आरोप लगया है। कि 3 जनवरी को रिया केथूरा व उसके साथियों ने प्रणव को वी2 शॉपिंग सेंटर, पॉलिटेक्निक शिमला बायपास के पास बुलाकर उसके साथ झगड़ा किया और चार मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।मृतक के पिता अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि थाना पटेल नगर में रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार किया गया। इसके बाद वाल्मीकि समाज के नेताओं के साथ परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई।घटना के विरोध में वाल्मीकि समाज ने कावली रोड से सहारनपुर चौक तक कैंडल मार्च निकालकर मृतक को श्रद्धांजलि दी। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
