उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
देहरादून पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी ने परेड ग्राउंड, देहरादून में उत्तराखंड इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक्सपो की सराहना करते हुए इसे एमएसएमई, स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमियों और उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण मंच बताया। कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो व्यापारिक संबंधों को सुदृढ़ करने, निवेश को प्रोत्साहन देने तथा ग्रामीण व सीमावर्ती क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा। PHDCCI के सीईओ डॉ. रंजीत मेहता ने इसे उत्तराखंड की क्षमताओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाला प्रभावी मंच बताया। कार्यक्रम में PHDCCI उत्तराखंड चैप्टर के चेयरमैन विनीत गुप्ता, को-चेयर अमित खनेजा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन के बाद एक्सपो टूर किया गया। PHDCCI ने बताया कि आने वाले पाँच दिनों तक उत्तराखंड इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो 2025 व्यापार, निवेश और सहयोग के नए अवसर प्रदान करेगा।
