उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
देहरादून में छह, हरिद्वार में आठ और पौड़ी में एक जांच लंबित है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़कियों को शादी के झूठे वादे देकर बाहर ले जाया रहा है। युवतियों के शोषण की आशंका है।उत्तराखंड की युवतियों को प्रलोभन देकर दूसरे प्रदेशों के लोग विवाह के लिए साथ ले जा रहे हैं। पुलिस को इस प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस ने ऐसी युवतियों के शोषण की आशंका जताई है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने इस संबंध में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने अधिकारियों की बैठक में ऐसे इलाकों को चिह्नित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मानव तस्करी में लिप्त आरोपियों का डाटाबेस भी तैयार करने को कहा। आईजी गढ़वाल ने बैठक में सातों जनपदों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं की जानकारी मांगी।कहां कितनी जांच लंबित,देहरादून में छह, हरिद्वार में आठ और पौड़ी में एक जांच लंबित है। उन्होंने गुमशुदगी के मामलों की जांच को एसओपी के संबंध में ब्रीफ किया। पांच वर्षों के गुमशुदगी और बरामदगी मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों की गुमशुदगी की जांच पंजीकरण के तत्काल बाद एएचटीयू के सुपुर्द की जाए।आपदा में अनाथ बच्चों का डाटाबेस तैयार होगा ,आईजी ने कहा कहा कि आपदा के दौरान अनाथ हुए बच्चों का डाटाबेस तैयार किया जाए। जिला प्रशासन के समन्वय से इन बच्चों की पूरी देखभाल कर उनके आश्रय की व्यवस्था भी की जाए।भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों पर होगी नजर,पुलिस भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों पर भी नजर रखेगी। शिकायत मिल रही है कि कुछ लोग नाबालिग बच्चों को अपने साथ रखकर उन्हें अपना पुत्र-पुत्री बताकर भिक्षावृत्ति करा रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि बाल आश्रय गृहों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। 2700 लोगों से पूछताछ, 1400 वाहनों की चेकिंग ,दून पुलिस ने शनिवार को जिलेभर में 1400 वाहनों की चेकिंग कर 2700 लोगों से पूछताछ की। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अलग-अलग टीमों की ओर से संबंधित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में लगातार सभी सीमावर्ती चेक पोस्टों, आंतरिक मार्गों पर आने जाने वाले वाहनों, व्यक्तियों चेकिंग की जा रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका सत्यापन किया जा रहा है। शनिवार को जनपद के नगर और देहात के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चेक पोस्टों, धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील, अहम स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की बारीकी से चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस नियमानुसार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।गुमशुदा मामलों की समीक्षा
आईजी ने कहा कि तीन वर्षों में गुमशुदा हुए बालक, बालिकाओं की बरामदगी की क्रमवार समीक्षा की जाए। जिले में स्थापित सेल डीसीआरबी गुमशुदा बच्चों, महिला और पुरुषों के विवरण का दस्तावेज तैयार करे। एएचटीयू को लावारिस शवों की सूची बनाने के लिए कहा। सीमावर्ती प्रदेशों से भी मानव तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की सूची मांगकर डाटाबेस में शामिल करें।
