उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
गंगा किनारे की कैंपिंग का अनुभव किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होता. तारों से भरा आसमान, ठंडी हवा में उड़ते बाल और लहरों की मीठी आवाज़ ये सब मिलकर एक यादगार पल रचते हैं. कई कैंप साइट्स पर रिवर व्यू टेंट्स मौजूद हैं, जहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा देखने लायक होता है.ऋषिकेश: सर्दियों का मौसम अपने साथ लाता है ठंडी हवाओं की सिहरन, गर्म चाय की चुस्कियां और आग के पास बैठने की गर्माहट. जब बात ऋषिकेश की हो, तो ये सब अनुभव और भी खास हो जाते हैं. उत्तराखंड का यह सुंदर शहर न सिर्फ योग और अध्यात्म का केंद्र है, बल्कि एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं लगता. नवंबर से फरवरी तक का समय यहां कैंपिंग के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है, जब ठंडी हवाएं चेहरे को छूती हैं और गंगा की कलकल ध्वनि दिल को सुकून देती है.सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाता है ऋषिकेश,सर्दियों में ऋषिकेश की वादियां मानो नए जीवन से भर जाती हैं. सुबह की हल्की धूप, हरियाली से ढके पहाड़ और गंगा किनारे की ठंडी हवा मिलकर ऐसा नज़ारा बनाते हैं जो हर किसी के दिल में बस जाता है. जैसे-जैसे शाम ढलती है, सैलानी अपने टेंट्स के बाहर बॉनफायर जलाते हैं. बॉनफायर की गर्माहट, चाय की चुस्कियां और दोस्तों के बीच हंसी-मज़ाक से भरी बातें पूरे माहौल को और भी जीवंत बना देती हैं.
