उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ के अवसर पर सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों तथा प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ हमें हमारे सशस्त्र बलों की वीरता, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के अद्वितीय समर्पण का स्मरण कराता है। यह दिवस हमें सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सहयोग देने हेतु प्रेरित करता है। देश के वीर जवान हर परिस्थिति में राष्ट्र की सुरक्षा हेतु तत्पर रहते हैं और उनके प्रयासों के कारण ही हम सभी सुरक्षित हैं। राज्यपाल ने कहा कि वीर सैनिक किसी भी देश की सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं। उनके त्याग, तपस्या और बलिदान से हमारा देश सुरक्षित, अखंड और मजबूत है। यह अवसर भारतीय सशस्त्र बलों के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग समर्पित करने का भी महत्व रखता है।राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अपील की कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सभी नागरिक अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार सशस्त्र सेना कल्याण कोष में योगदान दें और सैनिकों के सम्मान तथा उनके परिवारों के सहयोग में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
