उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
भीमताल (नैनीताल)। नगर पालिका क्षेत्र के सौनगांव में प्लॉट कटिंग के लिए हरे बांज के पेड़ों को काटा जा रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीएम नवाजिश खलीक ने टीम शुक्रवार मौके पर भेजी। राजस्व और प्राधिकरण की टीम को मौके पर एक जेसीबी काम करते हुए मिली। अधिकारियों ने जेसीबी को मौके पर ही सीज कर दिया। निरीक्षण के दौरान टीम को 19 पेड़़ों की खूंट मिली है। टीम ने काम रोककर अपनी रिपोर्ट बनाई है। कहा कि प्लानिंग के नाम पर पेड़ काटने वालों की जानकारी ली जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हरे बांज के पेड़ काटे गए हैं। लोगों ने प्रशासन, प्राधिकरण और वन विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। पटवारी हेम जोशी ने बताया कि जेसीबी को सीज किया गया है। एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि टीम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
