उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
सहकारिता मेला रुद्रप्रयाग 2025 में ग्रामोत्थान परियोजना अंतर्गत हरियाली स्वायत्त सहकारिता रतूडा द्वारा एवं प्रदर्शनी लगाकर स्थानीय उत्पाद विक्रय किये जा रहे है . स्टाल मे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं दाले , आचार ,जेम , बेकरी आइटम , जूस ,हस्तनिर्मित उत्पाद विक्रय कर रही हैं. मिलेट बेकरी यूनिट सन की महिलाओं द्वारा निर्मित केक , क्रीम रोल , पेटीज ,एवं बेकरी उत्पाद भी लोगो को जमकर पसंद aa आ रहे हैं . राजेंद्र सिंह रावत , मुख्य विकास अधिकारी महोदय रुद्रप्रयाग ने बताया कि सहकारिता केवल आर्थिक गतिविधि नहीं बल्कि सामाजिक एकता का परिचायक है . ऐसे मेलो से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक स्थानीय बाजार उपलब्ध हो रहा है . उन्होंने बताया कि इन आयोजनों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अधिक अधिक से आजीविका से जोड़ना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रो मे आत्मनिर्भरता को बढावा मिल सके ।
