उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
शुक्रवार को देहरादून के चारों प्रमुख राजमार्गों पर भीषण जाम लगा, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। दून-दिल्ली, दून-हरिद्वार, दून-पांवटा और दून-मसूरी मार्गों पर वाहन घंटों तक रेंगते रहे। शहर में शोभायात्राओं के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई, जिससे पुलिस की यातायात योजना बेअसर साबित हुई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।शुक्रवार को सप्ताहंत पर शहर के चारों तरफ भीषण यातायात जाम लगा रहा। चाहे देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड का क्षेत्र हो या फिर देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर जोगीवाला, रिस्पना पुल व हरिद्वार बाईपास का हिस्सा। देहरादून-पांवटा साहिब राजमार्ग पर जीएमएस रोड, बल्लूपुर-पंडितवाड़ी-प्रेमनगर-नंदा की चौकी तक और देहरादून-मसूरी राजमार्ग पर राजपुर रोड, कुठालगेट तक का भाग।शिमला बाईपास पर मेहूंवाला, बड़ोवाला, सिंघनीवाला तक लंबा जाम लगा रहा। जाम में लोग घंटों फंसे रहे। शहर में दो शोभायात्रा के कारण सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया था, जो अगले दो दिन की छुट्टी व सप्ताहंत के कारण शाम तक बेकाबू हो गया। पुलिस का यातायात प्लान भी बेअसर साबित हुआ।देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड में संकरी पुलिया के चलते राजमार्ग पैक हो गया। वाहन रेंगकर चलते रहे जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस नदारद रही। जाम में सैलानियों के निजी वाहन, परिवहन निगम की बसें, टैक्सी व ट्रक समेत हजारों की संख्या में दोनों ओर कई किमी तक फंसे रहे। शाम को हालात सर्वाधिक ज्यादा बुरे रहे। सूचना पर उत्तराखंड पुलिस के जवान वहां पहुंचे तब यातायात सुचारू करने की कसरत शुरू हो सकी। रात आठ बजे के करीब जाम कुछ कम हुआ और वाहन सुचारू चल पाए। दरअसल, सप्ताहंत की वजह से मार्ग पर वाहनों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा रही।इसी दौरान मोहंड की एक संकरी पुलिया ने वाहनों के पहिये को थाम लिया। वाहनों को वन-वे सिस्टम की तर्ज पर कुछ देर रोककर निकाला जा रहा था। इस कारण से जाम और विकराल हो गया और राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कई किमी लंबी कतारें लग गईं। दोपहर एक बजे से रात करीब आठ बजे तक राजमार्ग पैक रहा। जाम में परिवहन निगम की बसें भी फंसी रहीं।
