उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स असोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत एक हफ्ते में ₹8,066 घट गई है। धनतेरस से एक दिन पहले 17 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना का भाव ₹1,29,584/10 ग्राम था और शुक्रवार को यह ₹1,21,518/10 ग्राम रहा। वहीं, चांदी की कीमत 14 अक्टूबर को ₹1,78,100/किलोग्राम थी और यह ₹31,067 घटकर ₹1,47,033/किलोग्राम रह गई है।
