उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
अंबाला के ज्योतिषाचार्य पंडित दीप लाल जयपुरी ने बताया है कि करवाचौथ पर अगर बादल/खराब मौसम के चलते चांद नज़र न आए तो महिलाएं पीतल/कांसा की थाली में सिंदूर/आटे से चंद्रमा की आकृति बनाकर उसे छलनी से देखकर व्रत खोल सकते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, इसके अलावा चांदी के सिक्के/प्लेट को चंद्रमा का प्रतिरूप मानकर अर्घ्य देकर व्रत खोल सकते हैं।
