उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
डीडवाना-कुचामन (राजस्थान) में शादी के 7 वर्षों बाद महिला द्वारा प्रेमी से पति की हत्या करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच के अनुसार, महिला और उसके प्रेमी ने पूरी साज़िश वाई-फाई कॉल पर रची थी। बकौल रिपोर्ट्स, पति की मौत पर शोक मनाने महिला पहली बार फ्लाइट से ससुराल पहुंची। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
