उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
*केदारनाथ धाम यात्रा की द्वितीय चरण की यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग सभागार में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व विवेचकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी करते हुए निम्नानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेः-
1. थानावार लम्बित अपराधों की समीक्षा करते हुए विवेचकवार टास्किंग निर्धारित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। धोखाधड़ी व साइबर ठगी के प्रकरणों में टीमें गठित कर रवाना किये जाने के निर्देश दिये गये।
2. सात वर्ष या इससे अधिक की सजा वाले अभियोगों में अनिवार्य रूप से फील्ड यूनिट की विजिट कराये जाने के निर्देश दिये गये।
3. अपराधों के अनावरण में नेटग्रिड सहित नवीन तकनीकों का अधिकाधिक उपयोग किये जाने के निर्देश दिये गये।
4. महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये।
5. समस्त थाना प्रभारियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण, ई-एफआईआर में शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में आमजन के मध्य अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
6. सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सबसे पहले शिकायत कर्ता से बात किये जाने और उसकी बात को सुने जाने हेतु निर्देशित किया गया।
7. मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों व प्रचलित अभियानों पर सार्थक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाने वालों, ओवर लोडिंग, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
8. एनसीआरपी पोर्टल, निदान पोर्टल, क्राइमैक, मानस, समन्वय इत्यादि सहित अन्य सभी पोर्टलों को प्रति दिवस चेक करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।
9. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि जमानत अथवा पेरोल पर आने वाले अभियुक्तों की निगरानी और उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
10. सभी पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने. अपना टर्न आउट उच्चकोटि का रखने, अनुशासन बनायें रखने व अपने काम में पारदर्शिता रखने के लिए निर्देशित किया गया।
11. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी वालों, मजदूरों, किराएदारों के अधिक से अधिक सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
12. समस्त थानों पर माल मुकदमाती से सम्बन्धित मालों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।
13. गुमशुदाओं की ढूंढखोज व अज्ञात शवों की शिनाख्त हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
14. सीसीटीएनएस पोर्टल पर नियमित रूप से कार्य करने, ऑनलाइन जी.डी. शत-प्रतिशत करने, ई-बीट बुक का विवरण भरे जाने के निर्देश दिए गए।
15. थाने चौकियों के कार्यालयों, वाहनों पर लगी एम0डी0टी0 पर आने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उपस्थित निरीक्षक पुलिस दूरसंचार द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी दिवसों में एम.डी.टी. का अपडेटेड वर्जन इंस्टॉल किया जाना प्रस्तावित है।
16. वर्तमान में हो रही बारिश के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को सम्भावित आपदा से निपटने हेतु तैयारी की दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
17. समस्त थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थाे, भांग, चरस, स्मैक इत्यादि व अवैध शराब/कच्ची शराब/नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। 18. प्रचलित केदारनाथ यात्रा के द्वितीय चरण में आवश्यक समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहायता के दृष्टिगत अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित हुई अपराध समीक्षा गोष्ठी अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राकेन्द्र सिंह कठैत, थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, निरीक्षक यातायात कैलाश शर्मा, निरीक्षक अभिसूचना मनोज बिष्ट, निरीक्षक संचार प्रमोद पेटवाल वाचक सुरेश चन्द्र बलूनी, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी कुलदीप चौहान, आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह, सहित समस्त विवेचक मौजूद रहे।
