उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में महिला कर्मियों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा। उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को करवाचौथ के उपलक्ष्य में महिलाओं को सार्वजनिक अवकाश की सौगात दी है। सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, शुक्रवार को करवाचौथ पर प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, शासकीयप्रतिष्ठानों में महिला कर्मियों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा।

