उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय देहरादून एवं एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुद्रप्रयाग गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अग्निशमन सुरक्षा निरीक्षण व जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टिगत सैकरेड हार्ट स्कूल घोलतीर नगरासू में जाकर उपस्थित अध्यापकों व स्कूली छात्र-छात्राओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के बारे में जानकारी देकर अग्निशमन सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक कर प्रशिक्षित किया गया। तदोपरान्त नगरासू सुमेरपुर एवं तिलणी क्षेत्रान्तर्गत संचालित होटल, रेस्टोरेंट, टेंट हाउस इत्यादि विभिन्न संस्थानों का अग्निसुरक्षा सम्बन्धित निरीक्षण अभियान चलाया गया। संस्थानों में अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता एवं उपलब्धता की जांच की गयी, उपस्थित कर्मचारियों को संस्थान में स्थापित अग्निशमन उपकरणों के संचालन एवं प्रयोग विधि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, सम्बन्धित होटल व प्रतिष्ठान स्वामियों को निर्देशित किया गया कि मानकों के अनुरूप पर्याप्त अग्निशमन उपकरण रखे जाने, आपातकालीन निकास चिन्हित किये जाने व उन्हें अवरोध मुक्त रखे जाने, विद्युत सुरक्षा एवं लोड प्रबन्धन करने, ज्वलनशील पदार्थों को एकत्रित न करने हेतु बताया गया। निरीक्षण के दौरान जिन संस्थानों में अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं थी उन संस्थानो में आवश्यक अग्निशमन उपकरणों को तत्काल स्थापित करने हेतु नोटिस निर्गत किये गये।
