उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम के बारे में कोई बात नहीं की।भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के सुपर चार चरण के मैच में पाकिस्तान पर छह विकेट की जीत के बाद कहा कि टीम ने अपने प्रदर्शन से उनका काम आसान बना दिया है। पाकिस्तान के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) और शुभमन गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके) के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की।तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन की उम्दा पारी खेली। पाकिस्तान ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की 45 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 58 रन की पारी की मदद से पांच विकेट पर 171 रन बनाए। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए।सूर्यकुमार ने कहा कि पाकिस्तान के अच्छी शुरुआत करने के बावजूद भारतीय टीम ने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने कहा, ‘टीम जिस तरह से आगे बढ़ रही उससे मैं खुश हूं। इससे मेरा काम आसान हो रहा है। टीम ने शुरुआती 10 ओवरों के बाद (जब पाकिस्तान ने 91 रन बनाए थे) धैर्य नहीं खोया। मैंने ड्रिंक्स के दौरान टीम से कहा कि खेल अब शुरू होता है।’
जसप्रीत बुमराह का बचाव किया
सूर्यकुमार ने शिवम दुबे की सराहना करते हुए कहा, ‘जसप्रीत बुमराह कोई रोबोट नहीं है। किसी दिन उसका भी दिन खराब होगा लेकिन जिस तरह से वह वापसी करता है उससे खुशी होती है। शुभमन और अभिषेक आग और बर्फ का मेल हैं। वे एक-दूसरे के पूरक हैं और उन्हें साथ में बल्लेबाजी करते देखना मजेदार है। लक्ष्य का पीछा करने के लिए किसी को 10-12 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी।’इस मुकाबले में भारत की फील्डिंग काफी खराब रही। शुरुआत 10 ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को तीन जीवनदान मिले। इसपर सूर्या ने कहा, ‘फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सभी लड़कों को कैच छोड़ने के कारण ईमेल किया है। वे चीजों को ठीक कर देंगे।’
