उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
मेघालय में कॉन्थोंग नामक गांव में लोग एक-दूसरे को नाम से नहीं बल्कि खास सीटी बजाकर पुकारते हैं। यहां हर व्यक्ति की अपनी अनोखी धुन होती है जो उसकी पहचान होती है। दरअसल, यहां की भौगोलिक बनावट ऐसी है कि बोलने की आवाज़ पहाड़ों से टकराकर दब जाती है जबकि सीटी की ध्वनि दूर तक बिना रुकावट पहुंचती है।
