उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
कई लोग रोजाना शराब नहीं पीते लेकिन वीकेंड पर या किसी पार्टी में इसे लेना पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम इस खबर में जानेंगे कि वीकेंड पर शराब पीना कितना सेफ है और अगर पीते हैं तो कितनी मात्रा में पीना सही है.कई लोगों को लगता है कि हफ्ते में एक बार शराब पीना कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा नहीं है कभी-कभी शराब पीना भी आपकी सेहत पर असर डाल सकता है. इसका असर इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी मात्रा में और कितनी बार शराब पीते हैं और आपकी लाइफस्टाइल क्या है!
