उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
*थानाध्यक्ष सहित अधीनस्थ पुलिस बल को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा अगस्तमुनि थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। थाने पर व्यवस्थित गार्द का मान प्रणाम स्वीकार करने के उपरान्त थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, बैरक, अनावासीय एवं आवासीय भवनों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी गयी।थाने पर नियुक्त कार्मिकों से शस्त्राभ्यास कराया गया तथा शस्त्रों के खोलने-जोड़ने की ड्रिल कराई गई। नियमित शस्त्राभ्यास किये जाने व शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिए गए। थाने को आवंटित सरकारी सम्पत्ति एवं आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर इनके संचालन के बारे मे जानकारी ली गई। थाने के मालखाना का निरीक्षण किया गया व जिन मुकदमो का निस्तारण हो चुका है उनके मालों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, निरीक्षण पर लम्बित मालों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय व थाने के रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। विभिन्न प्रकार के संचालित हो रहे आनलाइन पोर्टलों को निरन्तर चेक करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए। सीएम हैल्पलाइन पोर्टल को प्रतिदिवस लॉगिन कर लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। समय-समय पर मुख्यालय के स्तर से प्रचलित अभियानों पर सार्थक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। तदोपरान्त उपस्थित उपनिरीक्षकों के स्तर पर थाने पर लम्बित चल रही विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन व मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने, प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थाने के हल्का व बीट अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे अपनी बीट में सक्रिय रहें, ई-बीट पर सम्पूर्ण विवरण भरे जाने के निर्देश दिये गये।थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें जानी गयी। किसी के द्वारा कोई समस्या नही रखी, सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण लगन निष्ठा एवं ईमानदारी से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण अवसर पर थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि कुलदीप पन्त, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह पुजारा, अपर उपनिरीक्षक अनूप शर्मा, अपर उपनिरीक्षक जावेद अली, अपर उपनिरीक्षक भूपाल सिंह, सहित थाना अगस्यमुनि का स्टाफ उपस्थित रहा।
