उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
JEE Advanced 2026 date : देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 17 मई को होगा। इसके माध्यम से 23 आईआईटी 18160 सीटों पर प्रवेश मिलता है। इस वर्ष आईआईटी रुड़की जेईई एडवांस्ड लेगा।देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 17 मई को होगा। इसके माध्यम से 23 आईआईटी करीब 18160 सीटों पर प्रवेश मिलता है। इस वर्ष आईआईटी रुड़की जेईई एडवांस्ड लेगा। जेईई एडवांस्ड 2026 की वेबसाइट को शुक्रवार रात को अपडेट कर दिया गया है। गत वर्ष यह जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर के पास थी। इससे पूर्व जेईई-मेन परीक्षा की तिथियां जारी की जा चुकी है। परीक्षा दो सेशन में 21 से 30 जनवरी एवं 1 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न होगी। हर वर्ष जेईई-एडवांस्ड तिथि नवम्बर में जारी की जाती थी। इस वर्ष यह घोषणा दिसम्बर में हुई।जेईई मेन से निकलती है जेईई एडवांस्ड की राह,जेईई मेन अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे। बीते वर्ष क्या रही थी आईआईटी जोसा काउंसलिंग 5वें राउंड की BTech CSE की ओपनिंग क्लोजिंग रैंक
जोसा आईआईटी ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
संस्थान का नाम, ओपनिंग रैंक, क्लोजिंग रैंक
आईआईटी बॉम्बे 1 66
आईआईटी भुवनेश्वर 2344 3785
आईआईटी मंडी 2096 3087
आईआईटी दिल्ली 24 125
आबू धाबी कैंपस – 1169 , 1346
आईआईटी इंदौर 952 1628आईआईटी खड़गपुर 238 450
आईआईटी हैदराबाद 339 667
आईआईटी मद्रास 79 171
आईआईटी कानपुर 147 271
आईआईटी रुड़की 275 562
आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी 747 1424
आईआईटी पटना 1954 3226
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद 2143 3377
पिछले साल जेईई एडवांस्ड में किस जोन के छात्रों का IIT में सर्वाधिक चयन
बीते वर्ष जेईई एडवांस्ड 2025 से आईआईटी में चयनित 18188 छात्रों में आईआईटी दिल्ली जोन के 4812, आईआईटी हैदराबाद के 4363, बॉम्बे जोन के 3825, रूडकी के 1729, कानपुर 1622, खडगपुर के 1655, गुवाहाटी से 812 छात्र आईआईटी में चयनित हुए। जेईई-एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए कुल एक लाख 87 हजार 223 छात्रों ने पंजीयन करवाया था जिसमें सर्वाधिक हैदराबाद जोन से 45622, दूसरे नंबर पर बॉम्बे जोन से 37002 एवं तीसरे नम्बर पर दिल्ली जोन से 34069 छात्र पंजीकृत हुए थे।
