उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
उत्तराखंड का केदारनाथ मंदिर हिमालय की गोद में 11,755 फीट ऊंचाई पर स्थित है। यहां पहुंचना केवल यात्रा नहीं बल्कि एक तपस्या भी माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, पांडवों ने यहीं भगवान शिव से क्षमा मांगी थी। बर्फ, तेज़ हवा और घंटियों की ध्वनि मिलकर ऐसा माहौल बनाती हैं जैसे पूरा प्राकृतिक दृश्य ध्यानमग्न हो गया हो।
