उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
कोटद्वार। दि लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के धोखाधड़ी से शिकार हुए पीड़ितों का कोटद्वार तहसील में चल रहा धरना रविवार को 90वें दिन भी जारी रहा। रविवार को उन्होंने कंपनी संचालकों और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पीड़ितों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। कहा कि निवेशक अपने पैसे के लिए उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं। धरना प्रदर्शन करने वालों में संदीप सिंह, सुनीता नेगी, प्रीति रावत, बीरेंद्र रावत, राजेंद्र नेगी, सुरेश नेगी, हरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, जयपाल रावत आदि शामिल रहे।
