उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने थाना रुद्रपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर मौ. आसिम को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 04 अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल, 01 डबल बैरल बंदूक और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। STF की जांच में सामने आया कि आरोपी का कनेक्शन 2016 के चर्चित नाभा जेल ब्रेक कांड से भी रहा है। आरोपी ने उस घटना में शामिल कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस सप्लाई किए थे, जिसके चलते वह साढ़े 6 साल पटियाला जेल में बंद रहा। इसके अलावा वर्ष 2023 में उसकी गन हाउस में NIA की रेड भी हुई थी, जहाँ से हथियार बरामद किए गए थे। STF की पूछताछ में आरोपी द्वारा पिछले 10 वर्षों में काफी संख्या में अवैध हथियार बेचे जाने का नेटवर्क उजागर हुआ है। एसटीएफ की कुमाऊँ यूनिट अब तक 16 अवैध पिस्टल, 1 बंदूक और 40 कारतूस के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस कार्रवाई को प्रदेश में अवैध हथियारों के बड़े नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
