उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस साल 21 फरवरी को मोनिस ने उसके साथ मारपीट की थी और उसे घर से निकाल दिया था। लड़की के ससुराल वालों ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला और पुलिस में शिकायत करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी।उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर एक हिंदू लड़की से शादी करने और फिर उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने तथा दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस के पास दर्ज शिकायत में लड़की ने बताया कि आरोपी युवक मोनिस से उसकी पहचान एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए हुई थी। जिस पर आरोपी ने खुद का नाम मनीष चौधरी, पुत्र अमित चौधरी बताते हुए फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। इसके बाद दिसंबर 2024 में उसने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार लड़की से शादी भी कर ली।
