उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
सुपरस्टार रजनीकांत सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और उन्हें धाम का प्रसाद भेंट किया।रजनीकांत सुबह सड़क मार्ग से बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने सुबह 11:45 बजे विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान बदरी विशाल के समक्ष अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान मंदिर के धर्माधिकारी और वेदपाठियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न करवाई।उनके आगमन से धाम का माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु रजनीकांत की एक झलक पाने को उमड़ पड़े। अभिनेता ने दर्शन के बाद मंदिर परिसर में स्थित मां महालक्ष्मी के भी दर्शन किए और शांत भाव से परिक्रमा की।बता दें कि रजनीकांत पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से उत्तराखंड के पवित्र धामों केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए आते हैं।
