उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
नेस्ले अगले दो साल में (2027 तक) विश्वभर में 16,000 नौकरियों में कटौती करेगी। इस कदम से कंपनी एफिशिएंसी बढ़ाने के साथ-साथ 3 बिलियन स्विस फ्रैंक (₹33,090.99 करोड़) बचाना चाहती है। यह फैसला पिछले महीने पदभार संभालने वाले कंपनी के नए सीईओ फिलिप नवरातिल ने लिया है। गौरतलब है कि नेस्ले कंपनी किटकैट, नेस्प्रेस्सो, मैगी जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है।
