उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
उत्तराखंड में प्रवेश करने से पहले आपको अब ग्रीन टैक्स देना हुआ करेगा, ये नियम 1 दिसंबर 2025 से लागू किया जाएगा। हर वाहन के प्रकार और साइज के आधार पर ये कीमत निर्भर करेगी। उत्तराखंड में हर रोज हजारों की संख्या में लोग आते-जाते रहते हैं, कोई बसों से यहां पहुंचता है तो कोई बैठक से तो कोई अपनी गाड़ी से, ऐसे में इतनी गाड़ियों के आवागमन से पर्यावरण पर काफी प्रभाव पड़ता है। यही वजह है कि सरकार ने अब यात्रियों से ग्रीन टैक्स लेने का फैसला लिया है। दिसंबर के महीने से दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में एंट्री करने वाले वाहनों को ग्रीन टैक्स देना पड़ेगा। राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि टैक्स की कीमतें वाहन के प्रकार के आधार पर अलग-अलग रहेगी। अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं, तो जान लें कितना देना होगा हर वाहन को टैक्स।उत्तराखंड सरकार ने हिमालयी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ग्रीन टैक्स लगाने का फैसला किया है। यह टैक्स 1 दिसंबर 2025 से उन सभी वाहनों पर लगाया जाएगा जो राज्य के बाहर से उत्तराखंड में प्रवेश करेंगे। इस कदम का उद्देश्य राज्य में बढ़ते प्रदूषण को कम करना, सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देना और देहरादून, मसूरी, नैनीताल और ऋषिकेश जैसे खूबसूरत हिल स्टेशनों की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखना है।
