उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
उत्तराखंड पुलिस और आईटीडीए ने मिलकर एक मोबाइल एप तैयार किया है जो छद्म पहचान वालों को पकड़ने में मददगार होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही इसका लोकार्पण करेंगे। यह एप व्यक्ति के बिजली पानी के कनेक्शन से लेकर जमीन राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और व्यवसाय आदि की जानकारी देगा। गलत जानकारी देने पर डिजिटल रिकॉर्ड से पता चल जाएगा।देवभूमि उत्तराखंड में छद्म पहचान और भेष बदलकर आमजन की भावनाओं को छलने का प्रयास करने वाले कालनेमि अब पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे। यह संभव होने जा रहा है पुलिस और आइटीडीए के सहयोग से तैयार मोबाइल एप के जरिये।सत्यापन प्रक्रिया के दौरान यह एप व्यक्ति की पूरी कुंडली सामने रख देगा। इसके लिए एप से प्रदेश में आमजन को मिलने वाली सभी आनलाइन सेवाओं को जोड़ा जाएगा। इससे व्यक्ति के बारे में एकत्र डिजिटल रिकार्ड सामने आ जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका जल्द ही लोकार्पण करेंगे।
