उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
न्यूट्रिशनिस्ट लीमा महाजन ने बालों के लिए कुछ आसान नुस्खे बताए हैं। उन्होंने कहा, “हेयरफॉल के लिए मेथी दाने को रातभर भीगाकर रखें… अगली सुबह उसे आंवला के साथ खाएं। हेयर ग्रोथ के लिए एक ड्रॉपर से रोज़मेरी ऑयल को 100ml पानी में मिलाएं.. हर रात स्कैल्प में लगाएं। बाल टूटते हैं तो हफ्ते में दो बार मछली खाएं… ओमेगा-3 सप्लीमेंट्स लें।”
