उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
देहरादून में पुलिस ने एसएसपी देहरादून के निर्देश पर “ड्रग्स फ्री कैंपस” अभियान के तहत प्रेमनगर और क्लेमेंटाउन क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थानों में बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया। पुलिस-प्रशासन और डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने कुल 200 छात्रों का रैंडम यूरिन ड्रग टेस्ट किया, जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इससे पहले भी 227 छात्रों का मेडिकल टेस्ट कराया जा चुका है। अभियान के दौरान छात्रों से ड्रग टेस्ट हेतु कन्सेंट फॉर्म/शपथ पत्र भरवाए गए तथा उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। दून पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी छात्र के नशे में पाए जाने पर छात्र और संस्थान दोनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन के तहत चल रहे इस अभियान की स्थानीय तथा अन्य राज्यों से आए छात्रों और उनके अभिभावकों ने सराहना की। पुलिस जल्द ही अन्य शिक्षण संस्थानों में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण करेगी।
